पहिचान:- जहाँ पर आज्ञा (order or command), उपदेश,परामर्श (advice)और प्रार्थना(request),
से वाक्य बनता है उसे सूचक वाक्य (Imperative Sentence ) कहते है इस तरह के वाक्यों में करता (Subject ) हमेशा छिपा रहता है. और नकारात्मक वाक्य (Negative sentence) में अक्सर DO NOT या Never क्रया से पहले आते है और Request के लिए Please का प्रयोग होता है. इसमें हमेशा Verb (क्रया) की first form का प्रयोग करते है. जैसे:-
मौन धारण करो. Keep Silence.
बाई तरफ चलो— Keep to the left.
अपने से बरो के आज्ञा का पालन करो— Obey your elders.
अपनी सेहत का ध्यान रखो— Take care of your health.
बुरे लड़को की सांगत से बचो. Avoid the company of bad boys.
USE OF “LET”
पहिचान:- इसकी पहिचान ये होती है के वाक्य के अंत में आने दो, जाने दो, करने दो, आओ चलें, आदि के भाव में वाक्य का आरम्भ Let से किया जाता है.और (Sentences ) वाक्यों में Verb की first form से पहले do not का प्रयोग करते है. ऐसे वाक्यों में (Subject ) और करता हमेशा छिपा रहता है यानि Understood होता है. याद रखिये के सुझाव या प्रस्ताव भाव प्रकट करने वाले वाक्यों में 'Let' का प्रयोग करते है Let के बाद Personal Pronoun का Objective Case लगाया जाता है. और इस तरह के वाक्यों में जैसे:-
आओ खाएं, पियें और मज़े करें Let us eat, drink and be merry.
आओ एक प्याला चाय पियें Let us have a cup of tea.
उसे T .V देखने दो Let her watch T .V
लड़को को अंदर आने दो Let the boys come in.
आओ इकठ्ठा विध्यालय चलें Let us go to school together.
आओ बाई ओर चले Let us keep to the left.
EXERCISE—1------537
Affirmative
नियम 1: Imperative Sentence से आज्ञा, प्रार्थना (request), परामर्श (advice) या किसी से कुछ करने के लिए कहने का बोध होता है । 2: ऐसे वाक्यों में क्रिया से पहले कर्ता you छिपा रहता है । 3: ऐसे वाक्यों में क्रिया first form में होती है तथा अनुवाद करते समय उसे वाक्य के प्रारम्भ में लिखते है। 4: प्रार्थना वाले वाक्यों में 'कृपया' या 'कृपा' लगा होता है जिसका अनुवाद please से करते है । 5: यदि वाक्य में सम्बोधन कारक का Noun है तो वह वाक्य के प्रारम्भ या अन्त में प्रयोग कर सकते है ।6: सुझाव या प्रस्ताव भाव प्रकट करने वाले वाक्यों में 'Let' का प्रयोग करते है ।
Examples :
1. दरवाजा बंद करो । 2. मुझे अपनी पुस्तक दिखाओ ।3. अपने बड़ो का आदर करो ।4. हितेश, यहाँ आओ । 5. कृपया मेरी मदद कीजिये । 6. उसे स्कूल जाने दो ।
1. Shut the door. 2. Show me your book. 3. Respect you elders. 4. Hintesh, come here, or Come here. 5. Please help me. 6. Let him go to school.
Negative
1. पुस्तकालय में बातचीत मत करो 2. कृपया मेरे साथ मत चलिए 3. इतने जोर से मत बोलो 4. कभी किसी को गाली मत दो 5. उसे दिन में मत सोने दो
1. Don’t talk in the library. 2. Please don’t walk with me. 3. Don’t speak so loudly. 4. Never abuse anyone. Don’t let her sleep in the day.
नियम 1: यदि वाक्य में 'मत' आया हो तो सबसे पहले Do not लिखते हैं । इसके साथ verb की first form लगाते हैं 2: यदि वाक्य में 'कभी मत' या 'कभी न' आया हो तो उसके लिए Never के साथ verb की first form लगाते हैं 3: कृपया के लिए वाक्य के आरम्भ में Please लगाते हैं । नियम 4: यदि वाक्य के अन्त में 'दो' लिखा हो तथा उससे पहले verb में ना, नी, ने लगा हो तो वाक्य को Let से शुरू करते हैं । फिर Object उसके बाद verb की first form का प्रयोग करते है तथा वाक्य के आरम्भ में Do not लगाते है
0 Comments